गांगुली ने माना रिकी पोन्टिंग हैं टीम इंडिया के कोच के मजबूत दावेदार!



  नई दिल्ली,  आइपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के शानदार परफॉर्मेंस के पीछे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और रिकी पोन्टिंग का बड़ा योगदान रहा है। दिल्ली बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना 13वां मुकाबला खेलना है। दिल्ली के सलाहकार गांगुली ने एक अखबार ने बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के अगले कोच के लिए रिकी पोन्टिंग बड़े दावेदार हैं। गांगुली का मानना है कि पोन्टिंग में वे सभी खूबियां हैं जो एक कोच में होनी चाहिएपोन्टिंग आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं जबकि गांगुली बतौर सलाहकार टीम से जुड़े हैं। टीम में इन दो दिग्गजों के अहम योगदान की मदद से दिल्ली ने 2012 के सीजन के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। दिल्ली कैपिटल्स 16 अंकों के साथ इस समय पॉइंट टेबल में टॉप पर है। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले जब गांगुली से पूछा गया कि क्या पोन्टिंग टीम इंडिया को कोच कर सकते हैं। तो इस पर गांगुली ने कहा कि यह तो पोन्टिंग ही बता सकते हैं। अगर वे अपने घर से दूर भारत में 8-9 महीने रुकने को तैयार हैं। लेकिन अगर आप क्षमता की बात करें तो इसमें कोई शक़ नहीं कि भारत को पोन्टिंग से बेहतर कोच नहीं मिलत सकता। पोन्टिंग ने दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छा काम किया है।